छत्तीसगढ़स्लाइडर

सड़कों पर बेसहारा मवेशियों कि होगी पहचान…कानों में लगाए जाएंगे आईडी नंबर…मवेशी के साथ ही उसके मालिक की भी जानकारी रहेगी…

रायपुर। सड़क पर घूमते बेसहारा मवेशी अब नगर निगम के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। जब इनसे पशुपालकों को कोई फायदा नहीं मिलता, तब वे इन्हें ऐसे ही लवारिस छोड़ देते हैं। इसके बाद ये मवेशी सड़कों पर ही डेरा जमा लेते हैं। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं।

जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस परेशानी को दूर करने नगर निगम ने एक नया प्लान तैयार किया है। अब इन मवेशियों के कान में पहचान के लिए आईडी नंबर लगाया जाएगा।



राजधानी की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को भी अब यूनिक आईडी नंबर मिलने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने ऐसे मवेशियों पर नजर रखने के लिए उनके कान में टैग लगाने का फैसला लिया है, जिसमें मवेशियों का आईडी नंबर होगा। इसमें मालिक का नाम और पता भी दर्ज रहेगा।


WP-GROUP

टैग के बिल्ले में मवेशी के साथ ही उसके मालिक की भी जानकारी रहेगी। ऐसे में निगम प्रशासन मवेशियों के मालिकों के खिलाफ आसानी से कार्रवाई कर सकेंगे। निगम प्रशासन ने पशु पालकों की मौजूदगी में फैसला लिया है कि अगर सड़कों पर मवेशी घूमते पाए गए तो 5 सौ रुपए फाइन वसूली जाएगी।

यह भी देखें : 

 हजारों कार्यकर्ताओं के साथ एक किलोमीटर लंबी रैली बाजे-गाजे के साथ ओजस्वी पहुंची जिला निर्वाचन कार्यालय…नामांकन भरने के पूर्व बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

Back to top button
close