छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: कल शाम नहीं होगी पानी सप्लाई

रायपुर। नगर निगम रायपुर का जल कार्य विभाग 80 एम.एल.डी. फिल्टरप्लांट के अन्तर्गत भाठागांव नहर रोड के पास 750 एम. एम. व्यास की क्षतिग्रस्त रा वाटर पी. एस. सी. पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य करेगा। इस वजह से 12 अप्रैल इस प्लांट से भरने वाली ओव्हरहेड टंकियों डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी एवं श्याम नगर से सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा।

13 अप्रैल को जलप्रदाय यथावत रहेगा। शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।

Back to top button