छत्तीसगढ़

जोगी कांग्रेस ने घेरा एनआईओएस दफ्तर, मुन्नाभाई के सरगना की गिरफ्तारी की मांग

रायपुर। राजधानी में ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान मिले मुन्नाभाईयों के मामले से सोमवार को जनता कांग्रेसी (जोगी) के कार्यकर्ताओं ने एनआईओएस मुख्यालय का घेराव भी किया। कार्यकर्ताओं ने मुन्नाभाईयों के मुखिया की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने इस मामले पर पुलिस की भूमिका को भी संदिग्ध बताया और संचालक से मिलीभगत के आरोप लगाये हैं। उल्लेखनीय है कि ओपन स्कूल फर्जीवाड़ा में यह बात सामने आई थी कि परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं सिर्फ प्रश्न लिखकर छोड़ देते थे बाद में उत्तर मुन्नाभाई लिखते और कॉपी कोरियर से भेज जाती थी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग का शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड में मुख्यालय है। जहां फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था।

 

Back to top button
close