Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर
रायपुर के बाद अब इस जिले में भी संडे LOCKDOWN खत्म… देखें आदेश…

कोरबा। कलेक्टर रानू साहू ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी पात्र लोगों से कोविड टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में कोविड टीका ही कोरोना से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। कलेक्टर साहू ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं।
उन्होंने लोगों से स्वयं और अपने परिजनों को टीका लगवाने के साथ ही दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील की है। कलेक्टर रानू साहू ने जिलेवासियों से कहा है कि जिले में नए कोरोना संक्रमित मरीज बहुत कम आ रहे हैं। वही अब कोरबा जिले में रविवार का लॉकडाउन हटाया गया है. इस संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने संशोधित आदेश जारी किये गए है.