Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी को एडीजे कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट जारी…पूरी सुरक्षा के साथ कल लाया जएगा जेल से कोर्ट…

बिलासपुर। गिरफ्तार पूर्व विधायक अमित जोगी को एडीजे कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट जारी किया है। कल एडीजे कोर्ट में अमित जोगी को खुद पैरवी करने का आवेदन कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अमित जोगी को कल पूरी सुरक्षा के साथ जेल से कोर्ट लाया जाएगा। अमित जोगी के वकील ने एडीजे कोर्ट गौरेला में अर्जेंट हियरिंग की आवेदन लगाया है।




ज्ञात हो कि पूर्व विधायक अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अमित जोगी को पहले गौरेला थाना लााया गया था, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्होंने अपने मामले की पैरवी खुद की।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा उपचुनाव: 28 गांव के 18 हजार मतदाता दूसरे गांव में डालेंगे वोट…नक्सली खौफ के बीच दुर्गम रास्ता तय करने की मजबूरी…

Back to top button