
रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा है कि 25 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा में हुए नक्सल हमले के कारण थम गई थी, जिसे इस वर्ष से फिर झीरम कांड के दिन से ही शुरु किया जाएगा। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर संकल्प यात्रा 25 मई से शुरु करेगी। कांग्रेस झीरमघाटी जाकर मिट्टी को नमन करेगी और 25 मई को केशलूर से संकल्प यात्रा शुरू होगी। उन्होंने कहा कि फरसगांव में महेंद्र कर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। श्री बघेल ने कहा कि नक्सली घटना पर सरकार ने बयानों ने दुखी कर दिया है। हमारे कान पक चुके हैं। नक्सल मुददे पर भाजपा सरकार कुछ नहीं कर पाएगी।
बघेल ने कहा कि कब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि सीएम ने सरगुजा में किसान हितैषी होने की बात कही है। प्रदेश के 96 तहसील सूखाग्रस्त हैं, लेकिन प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को यह बताएगी की भाजाप ने क्या किया है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों में हाट बाजार पर कार्यकर्ता लोगों को जागरुक करेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस किसानों की हितैषी और उनके दुख दर्द समझती है, इसलिए उनके हितों की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
यह भी देखें : नक्सलियों के खिलाफ आरपार की लड़ाई कब शुरू करेगी सरकार : भूपेश