छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : शिक्षकों की अनुपस्थिति और शिक्षकविहीन स्कूलों से निपटने शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी…शुरू होगी…

जगदलपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के स्कूल में नहीं रहने और नियुक्त उम्मीदवारों के गांव के स्कूलों में नहीं जाने से इस समय पूरे संभाग में स्कूलों के काम-काज को समुचित प्रकार से चलाने शिक्षा विभाग ने नई पहल की है।

इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले के ऐसे प्राइमरी और मिडिल स्कूल जो शिक्षकविहीन अथवा एकल शिक्षकीय हैं, वहां अध्यापन के लिए गांव-गांव में शिक्षित बेरोजगारों की खोज शुरू हो गई है।



इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर प्राइमरी स्कूलों के लिए बारहवीं पास और मिडिल स्कूलों में पढ़ाने के लिए विज्ञान संकाय में बीएससी करके घर बैठे युवक-युवतियों की जानकारी एकत्र करने कहा है।

उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की भर्ती के लिए और स्कूलों में अध्यापन कराने के लिए अन्य योग्यताओं में छुट दी गई है। इसके अंतर्गत इन शिक्षित बेरोजगारों के लिए न तो टीइटी न ही डीएड, बीएड की योग्यता का मापदंड रखा गया है। 
WP-GROUP

इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि जिलों के शिक्षा विभागों द्वारा पिछले दिनों शिक्षकों के रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में विराम के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण से और शिक्षकों की कमी हो गई है और ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों स्कूले ऐसी हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

पुलिस हिरासत में अमित जोगी…करेंगे अपने मामले की खुद पैरवी…

Back to top button
close