Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

भाजपा ने जारी की उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची…दंतेवाड़ा से ओजस्वी मंडावी फाइनल…

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक सूची में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा के लिए दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीदवार घोषित किया है।

इसी प्रकार केरला के पाला विधानसभा सीट में हरि एन, त्रिपुरा के बधारघाट मिनी मजूमदार, उत्तर प्रदेश के हामीरपुर युवराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है।



ज्ञता हो कि कुछ दिन पहले ही प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सिर्फ एर नाम पर चर्चा हुई थी। पार्टी द्वारा ओजस्वी मंडावी का नाम फाइनल कर केन्द्रीय कार्यालय को भेज दिया गया था। सिर्फ उनके नाम का औपचारिक ऐलान ही बचा था।

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ओजस्वी मंडावी ने सोमवार को नामांकन का पहला सेट भी जमा कर दिया है।
WP-GROUP

बता दें कि दंतेवाड़ा से बीजेपी की टिकट पर विधायक बने भीमा मंडावी की हत्या नक्सलियों ने 9 अप्रैल 2019 को श्यामगिरी में कर दी थी। नक्सलियों ने भीमा मंडावी के वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।

इसमें भीमा मंडावी के साथ ही चार पुलिस कर्मियों की भी मौत हो गई थी। भीमा मंडावी लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग से दो दिन पहले प्रचार कर लौट रहे थे। इसके बाद से सीट खाली है। अब यहां उपचुनाव की प्रक्रिया कराई जा रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: पूर्व विधायक अमित जोगी गिरफ्तार…कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा…पूर्व CM अजीत जोगी ने कहा…यहां कानून नहीं जंगलराज…

Back to top button
close