देश -विदेश
कोहरे की वजह से टकराईं कई गाडिय़ां, 3 की मौत

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले में घने कोहरे की वजह से कई गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। खबर के मुताबिक सोमवार सुबह करनाल के कोहंड कस्बे के पास नैशनल हाइवे नंबर 1 पर कोहरे की वजह से कई गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। सभी गाडिय़ां तेज स्पीड में थीं। ऐक्सिडेंट में घायल हुए लोगों को घरौंडा, करनाल और पानीपत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में दो बाइक सवार के अलावा एक कार चालक की मौत हो गई। सोमवार सुबह हुए हादसे की वजह से हाइवे का रास्ता घंटों जाम रहा। ये सभी गाडिय़ां करनाल से दिल्ली की ओर जा रही थीं। ऐक्सिडेंट के बाद की तस्वीरें इसकी भयावहता को बयां कर रही हैं। कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक जाम खुलवाया।