छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना पॉजिटिव होने पर भी कर रहा था मेडिकल दुकान संचालित… दुकान सील… संचालक के विरुद्ध FIR दर्ज…

धमतरी: एक तरफ ग्राम छाती में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही, वहीं छाती स्थित कबीर मेडिकल दुकान संचालक कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद मेडिकल खोल के बैठे थे।

इस पर गठित संयुक्त दल जिसमें राजस्व, पुलिस और पंचायत का अमला सम्मिलित है, ने ना केवल उस दुकान को जाकर बंद करवाया बल्कि उसे सील कर दुकान संचालक के विरुद्ध एफ.आई.आर. कराई गई।

अनुविभागीय अधिकारी धमतरी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि इस तरह की जानलेवा लापरवाही से गांव में संक्रमण तेजी से फैलेगा और प्रशासन द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में दिक्कतें बढ़ेंगी। इसके मद्देनजर इस दुकान को सील कर दुकान संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

Back to top button
close