देश -विदेश

पत्नि-ससुरालियों से परेशान युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर खाया जहर, जानें क्या है माजरा?

अमृतसर। घर-परिवार की परेशानियों से तंग आकर एक युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर जहर खा लिया। उसे ऐसा करते एक रिश्तेदार ने लाइव देख लिया और तुरंत युवक के भाई को फोन करके जानकारी दी। जानकारी मिलते हुए युवक के भाई ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। जहर खाने से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव होकर बताया कि वह अपनी पत्नि व ससुराल वालों से परेशान है, इसलिए आत्महत्या कर रहा है। यह घटना अजनाला के गगोमाहल गांव की है। सल्फास खाने वाला विजय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैंटीन चलाता है। करीब 17 साल पहले उसकी शादी अमृतसर की रेखा से हुई थी। विजय पाल के घरवालों का कहना है कि रेखा अपने मायके वालों के बहकावे में आकर किसी न किसी बात को लेकर उससे विवाद करती रहती है। विजय पाल ने कहा कि लगभग पांच साल पहले रेखा ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। वह अपने पिता के घर ही रह रही है। विजयपाल ने बताया कि उसने पिछले साल भी पुलिस को ससुरालियों के खिलाफ शिकायत भी दी थी। उसे इंसाफ तो नहीं मिला, उल्टा उसे ही प्रताडि़त किया जाने लगा। इन सब से दुखी होकर उसने मौत को गले लगाने का फैसला किया।

Back to top button
close