ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

क्या आप भी करते हैं डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन…तो आपके लिए है ये राहत भरी बात… सरकार ने…

भारत में तेजी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ता जा रहा है। यहां लगभग हर कोई डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है। ऐसे में अब धारकों के लिए एक राहत भरा एलान हो सकता है।

जल्द ही डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये तक की खरीदारी करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। सरकार के इस कदम से डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा मिलेगा।



दरअसल मध्य प्रदेश में काम कर रहे बैंकों ने अपने ब्रांच मैनेजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर यह सिफारिश स्टेट लेवल कमेटी (एसएलसी) ने भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से की। राज्य के सरकारी, प्राइवेट, सहकारी और ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के मैनेजर्स से मिली सलाह पर बैंकों ने ये सिफारिश की।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, मौजूदा समय में प्वाइंट ऑफ सेल या कार्ड स्वैप मशीन से दो हजार रुपये तक की खरीदारी करने पर छोटे दुकानदार से बैंक 0.4 फीसदी या आठ रुपये का मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लेते हैं। वहीं बड़ें दुकानदार 0.9 फीसदी यानी 18 रुपये का एमडीआर लेते हैं। 
WP-GROUP

प्वाइंट ऑफ सेल या कार्ड स्वैप मशीन से 20,000 रुपये तक की खरीदारी करने पर छोटे दुकानदार से बैंक 0.4 फीसदी या 80 रुपये का मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) लेते हैं। वहीं बड़ें दुकानदार 0.9 फीसदी यानी 160 रुपये का एमडीआर लेते हैं।

यह भी देखें : 

जमैका टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत…जीत के लिए 8 विकेट की दरकार…दूसरी पारी में चमके रहाणे और विहारी…

Back to top button
close