छत्तीसगढ़
सुप्रीम कोर्ट ‘पदमावत’ के प्रदर्शन पर पुर्नविचार करें : अभा क्षत्रिय महासभा

रायपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म ‘पदमावत’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग शासन से की है। महासभा ने कहा कि जिस पदमावती का मंदिर बनाकर समाज उनका पूजन करता है। उसे विदेशी आक्रांता अलाउददीन खिलजी के साथ दिखाना समाज की सहनशक्ति का परीक्षण है। समाज सुप्रीम कोर्ट से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करता है।
समाज ने रविवार को शहर के थियेटर मालिकों को ज्ञापन सौंपकर फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का निवेदन किया है। यह जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के छग इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने दी। गौतम ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट को फिल्म पदमावत के प्रदर्शन करने पर दिये गये आदेश पर पुर्न विचार करना चाहिए।