छत्तीसगढ़सियासत

एकात्म परिसर घटना: मूंदड़ा ने कहा- करुणा अटल के नाम का बेजा इस्तेमाल कर रही

रायपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता छगनलाल मूंदड़ा ने कहा है कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कांग्रेस जिस तरह दुष्प्रचार कर रही है वह गिरी हुई राजनीति का नमूना है। उन्होंने कहा कि सबसे घृणित है करुणा शुक्ला का व्यवहार, वे अपने स्वार्थ में इस तरह अंधी हो जाएंगी, ऐसी उम्मीद नहीं थी।



मूंदरा ने कहा कि अगर सच में अटलजी के प्रति जरा भी सम्मान है तो राजीव भवन में अटल जी की प्रतिमा स्थापित करें। अगर ऐसा नहीं कर सकी तो यह साबित हो जाएगा कि करुणा शुक्ला अटल जी के जीते जी भी उनके नाम का दुरुपयोग करती रहीं। अब उनके इस दुनिया में नहीं रहने के बाद भी उनके नाम का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं।

यह भी देखें : BJP ने जनसंवेदना बटोरने अटल अस्थि कलश यात्रा निकाली, विधिवत अस्थियों का विसर्जन करना तक भूल गई: धनंजय 

Back to top button