
रायपुर। रायपुर प्रीमीयर लीग में आज छठवां दिन पहला मैच इलेवन स्टार और महावीर-11 के बीच खेला गया, जिसमें इलेवन स्टार ने जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच आरबीसीसी और साइंस-11 के बीच हुआ, जिसमें साइंस 11 ने सामानी से जीत दर्ज की।
इलेवन स्टार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। महावीर-11 पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 58 रन बनाए। इल को इलेवन स्टार ने आसानी से बनाकर मैच में जीत दर्ज की। इलेवन स्टार के बाबू ने हैट्रिक विकेट लेकर अपनी टीम को एक तरफा जीत दिलाई और मैन आफ दी मैच का परस्कार अपने नाम किया।
दूसरा मैच आरबीसीसी और साइंस-11 के बीच खेला गया। जिसमें आरबीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए। साइंस-11 ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। निहाल को मैन आफ दी मैच चुना गया।
यह भी देखें :
नाई ने बढ़ा दिए थे रेट…शख्स ने दाढ़ी बनवाने सस्ता सैलून ढूंढकर ले लिया पंगा…जमकर हुई धुनाई…