छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम आज से…मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने की तैयारियों की समीक्षा…दिए आवश्यक निशा निर्देश…

रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने 1 सितम्बर को लॉंच हो रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के लिए कल अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

प्रदेश में 1 सितम्बर को 50 हजार से अधिक मतदाताओं के सत्यापन का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में यह कार्यक्रम 1 सितम्बर को लॉंच हो रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर इस दिन 10 लाख मतदाताओं के सत्यापन का लक्ष्य है।



श्री साहू ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सत्यापन कार्यक्रम लॉंच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और तकनीकी अधिकारियों को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग के लिए विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक मतदाताओं का सत्यापन होगा।


WP-GROUP

मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग जिला स्तर, तहसील स्तर, बीएलओ हेड क्वार्टर स्तर और प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों में एक साथ की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित समय सारणी के अनुसार प्रत्येक स्तर पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की सफल लॉन्चिंग की रणनीति तय की गई है।

यह भी देखें : 

वेंकटेश्वर इस्पात उरला में ब्लॉस्ट…तीन मजदूर झूलसे…

Back to top button
close