Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

इस मह‍िला ने द‍िया सांप के बच्चों को जन्म…बेटी की तरह है पालती- दावा

दुनिया में अजीबोगरीब नजारा लोगों को देखने को मिलता है। कोई किसी कुत्ते, बिल्ली या अन्य पालतू जानवर को अपना बेटा मान उसका लालन-पालन करता है लेकिन मुंगेर में एक महिला ने जहरीले सांप के बच्चों को ही अपना बेटा-बेटी मान ल‍िया है उसकी परवरिश कर रही है। सांप भी एक बेटी की तरह उस महिला की हर बात को मानता है। महिला और सांप के बीच मां-बेटी के रिश्ते को देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं।

मह‍िला ने द‍िया सांप के बच्चों को जन्म, बेटी की तरह है पालती- दावा

मुंगेर मुख्यालय से महज चार किलोमीटर दूर कासिम बाजार थाना अंतर्गत हेरु दियारा के डकरा गांव में पेशे से मजदूर कृष्णा यादव की पत्नी मीणा देवी एक जहरीले सांप को अपनी बेटी मान वह उसका बहुत अच्छे से ख्याल रखती है। उस सांप को लेकर के वह घर का हर काम करती है और सांप भी एक आज्ञाकारी बच्चे की तरह मीणा देवी की हर बात उसे कहे अनुसार करता है।



मीणा देवी का मानना है क‍ि सांप ने उसी की कोख से जन्म लिया है। साथ ही कहा क‍ि मेरी कोख से तीन सांप के बच्चों ने जन्म लिया था। दो बेटे और एक बेटी को मैं अपने बच्चे की तरह पाल रही थी। अपने तीनों बच्चों के नाम आंधी, तूफान और मेल रखा था, जिसमें से आंधी और तूफान की तो मौत हो गई है, लेकिन मेल (यानि मीनू ) अब तक जिन्दा है।

मह‍िला ने द‍िया सांप के बच्चों को जन्म, बेटी की तरह है पालती- दावा

मीणा देवी बताती हैं क‍ि मृतक आंधी और तूफान को अपने घर में बने देवी स्थान में दफना दिया है और उनकी पूजा करती हूं। उन्होंने कहा क‍ि जो सांप बचा है वह मेल है और नागिन है। उसका नाम मीनू रखा है। उसकी पूरी तरह देख भाल करते हैं।

मह‍िला ने द‍िया सांप के बच्चों को जन्म, बेटी की तरह है पालती- दावा

मीणा देवी की बातों को सुनकर और सांप को देखकर गांव वाले भी अचंभित हैं। गांव में यह कौतूहल का विषय है। घर पर सांप देखने वाले का दिन भर तांता लगा रहता। मीणा देवी ने बताया की उसके पहले से दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की।
WP-GROUP

हालांक‍ि विज्ञान इन बातों को नहीं मानता पर महिला का ये दावा की उसने सांप रूपी तीन बच्चों को जन्म दिया है, इस पर शायद ही कोई यकीन कर सके परन्तु गांव वाले भी इस घटना को सत्य मान सांप और महिला के प्रेम को देखने उसके घर जाया करते हैं।

मह‍िला ने द‍िया सांप के बच्चों को जन्म, बेटी की तरह है पालती- दावा

ग्रामीणों ने कहा क‍ि जब उन्होंने यह सुना की महिला ने सांप के बच्चे को जन्म दिया तो उन्होंने उसकी बात पर यकीन नहीं किया परन्तु जब जहरीले सांप के छोटे से बच्चे को महिला की गोद में एक बच्चे की तरह खेलता देख उसे सत्य मानने लगे। ग्रामीणों ने कहा क‍ि एक छोटा से सांप महिला की हर बात मानता है। जब वह पास बुलाती है तो वो आ जाता है। दूध पीने को बोलती है तो दूध पीने लगता है। सांप भी महिला के साथ एक बच्चे की तरह बर्ताब करता है।



मीणा देवी बताती हैं क‍िउसके एक लड़का और एक लड़की होने के बाद कई सालों के बाद प्रेग्नेंसी हुई थी। स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराया लेकिन जब अल्ट्रासाउंड करवाया तो डॉक्टरों ने कहा क‍ि पेट में थैली है, बच्चा नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा क‍ि जब में प्रेग्नेंसी के वक्त कुछ भी खाना खाती तो पेट में जलन होती थी और दूध पीती तो पेट में आराम होता था।

मह‍िला ने द‍िया सांप के बच्चों को जन्म, बेटी की तरह है पालती- दावा

प्रेग्नेंसी के 9 महीने होने के बाद रात में पेट में दर्द हुआ। जब बाथरूम गईं तो टॉयलेट करते वक्त लगा कुछ निकला। मुझे लगा क‍ि मैंने किसी बच्चे को जन्म दिया लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चला। उन्होंने कहा क‍ि अगस्त में नागपंचमी के दिन जब मैं शाम में किचन में खाना बना रही थी तो तीन छोटे-छोटे सांप मेरे पास आए। मैं डर गई लेकिन छोटे-छोटे जीव को देख मैंने उन्हें मारा नहीं और तब से उन्हें बच्चों की तरह पाला।

यह भी देखें : 

इन आंठ राशियों को हो सकता है बड़ा मुनाफा…बाकी रहें सावधान…पढ़ें आज का राशिफल…

Back to top button
close