क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

रायपुर : स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म

रायपुर। राजधानी में एक स्पा सेंटर में कार्य करने वाली महिला कर्मचारी के साथ संचालक द्वारा यौन शोषण करने की शिकायत पुलिस से की गई है। आरोपी का स्पा सेंटर शताब्दी नगर तेलीबांधा में है। आरोपी साबिर अली उर्फ समीर निवासी कोतवा रोड़ थाना कोतवाली रायगढ़ का संचालक है।

पीडि़त युवती आरोपी के स्पा सेंटर में काम करती थी। आरोपी स्पा सेंटर में शादी करने का प्रलोभन देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाता रहा। तीन महीने तक युवकी का शारीरिक शोषण करने के अब बाद शादी करने से इंकार करने लगा।



थाना तेलीबांधा ने आरोपी के विरुद्व धारा 376 तहत प्रार्थीया उम्र 28 साल निवासी शताब्दी नगर ने बताया कि घटना 20 जून से 17 अक्टूबर के मध्य घटना स्थल सताब्दी नगर तेलीबांधा में आरोपी साबिर अली उर्फ समीर निवासी समीर ईस्पा कोतवा रोड़ थाना कोतवाली रायगढ़ ने प्रार्थिया जो आरोपी के स्पा सेंटर में काम करती थी ने शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद शादी करने से इंकार किया कर दिया। (एजेंसी)

यह भी देखें : VIDEO: छत्तीसगढ़ में कनाडा की सड़क और वियतनाम का पुल, कांग्रेस ने जारी किया रमन का उल्टा चश्मा पार्ट-3 

Back to top button
close