छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO:प्रदेश में तीजा-पोरा की धूम…जमकर नाचे गुंडरदेही विधायक कंवर सिंह

रायपुर। प्रदेश सरकार आज पांरपरिक त्यौहार तीजा पोरा को भव्य रूप से मना रही हैं। राज्य हर तरफ छत्तीसगढ़ के इस लोकप्रिय त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। आज मुख्यमंत्री निवास में भी इसकी झलक देखने को मिली वहीं इस अवसर पर गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने मंच पर दिल खोलकर नाचे।





WP-GROUP

निषाद के नृत्य को देखकर वहां उपस्थित महिलाएं भी अपने आप को रोक न सकी और सभी इस त्यौहार कि खुशी में नांचते नजर आए।

यह भी देखें : 

BREAKING: प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान हुआ घायल…जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज…माओवादियों ने लगाया था LED

Back to top button
close