बसंत पंचमी : घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान » द खबरीलाल                  
देश -विदेश

बसंत पंचमी : घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान

इलाहाबाद। बसंत पंचमी के पर्व पर आज संगमनगरी भले ही कोहरे की गिरफ्त में है, लेकिन संगम पर लाखों लोगों ने स्नान के बाद पूजा-पाठ किया। बसंत पंचमी पर कोहरे के बीच संगम पर आज लाखों लोगों ने डुबकी लगाई। स्नान के बाद वहां पर भक्तों ने सूर्य भगवान को नमन भी किया। संगमनगरी इलाहाबाद में चल रहे माघ मेले के चौथे सबसे बड़े स्नान बसंत पंचमी के मौके पर इलाहाबाद के संगम तट पर सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। बसंत पंचमी पर आज सुबह से ही श्रद्धालुओं के संगम में आने का क्रम जारी है। बसंत पंचमी को विद्या की देवी मां सरस्वती की जयन्ती के रुप में भी मनाया जाता है, लिहाजा आज के दिन गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की पवन त्रिवेणी में स्नान और दान का है विशेष महत्व है।