
रायपुर। सूने मकान का ताला तोडक़र कमरे के अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी किए जाने की रिपोर्ट सरस्वती नगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार छोटा भवानी नगर कोटा निवासी नोहर कुमार धीवर 40 वर्ष पिता इंदरराम धीवर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।
27 अगस्त को रात में दादी की मौत होने की सूचना मिलने पर 28 अगस्त को सुबह लगभग 06.00 बजे घर मे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम कोरासी थाना खरोरा गया था। जब वापस घर आया और बाहर का दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि रूम का दरवाजा का कुंदा टुटा हुआ एवं दरवाजा खुला हुआ था।
घर का ताला तोडक़र कमरे में प्रवेश कर अलमारी का समान बिखरा हुआ पडा था,अलमारी व लाकर का ताला टुटा हुआ था,लाकर को देखा तो लाकर मे रखे हुये कान की सोने की बाली लगभग 5.99 ग्राम,सोने का एक नग मंगलसुत्र 10 पत्ती लगा हुआ लगभग 21 ग्राम, एक जोडी चांदी की पायल एवं 60 ग्राम चांदी के अन्य समान एवं 1500/ रूपये नगदी कुल किमती लगभग 81500/ रूपये किसी चोर ने चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :
ईनामी 5 हार्डकोर नक्सलियों ने डाले हथियार…दर्जनों संगीन वारदातों में रहे हैं शामिल…