
अम्बिकापुर। पटवारी को शासकीय काम में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। पटवारी ग्रामीणों का काम भी समय पर नहीं करता था। इससे ग्रामीण परेशान हो गए थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर दी। जांच में मामला सही पाए जाने पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।
लखनपुर जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम सहला एवं लोसगा के ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मिलकर हल्का नम्बर 23 के पटवारी चन्द्रदेव मिर्रे की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि पटवारी शासकीय कार्यों में लापरवाही बरता है।
किसानों का काम समय पर नहीं करता है। उक्त शिकायत पर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार लखनपुर से मामले की जांच कराई।

नायब तहसीलदार ने जांच में ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। इसके बाद हल्का पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांग गया। पटवारी ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया। निलम्बन अवधि में चन्द्रदेव मिर्रे का मुख्यालय तहसील कार्यालय लखनपुर नियत किया गया है।
यह भी देखें :





