छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING:रायपुर: देवती कर्मा को कांग्रेस ने बनाया दंतेवाड़ा से प्रत्याशी…एआईसीसी ने लागाई मुहर…

रायपुर। कांग्रेस ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में देवती कर्मा को प्रत्याशी बनाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज देवती कर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। देवती कर्मा झीरम घाटी हमले में मारे गए महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में वो भीमा मंडावी से हार गई थी, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी।



पिछले विधानसभा चुनाव में छविंद्र कर्मा ने कांग्रेस पार्टी में बागी बनने का ऐलान कर पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था लेकिन इस बार छविंद्र को मना लिया गया है। उपचुनाव के ऐलान के पहले ही देवती कर्मा को पार्टी की तरफ से आश्वस्त किया गया था कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी।


WP-GROUP

शनिवार राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में देवती कर्मा, छविंद्र कर्मा और सोनाराम सोरी के नाम पर भी चर्चा की गई थी। लेकिन पार्टी की सहमति देवती कर्मा पर बनी।

हमेशा से दंतेवाड़ा में कांग्रेस की दावेदारी कर्मा परिवार के आसपास ही रही है। हालांकि इस बार इनकम टैक्स के रिटायर्ड अधिकारी बेड़मा निवासी सोनाराम सोरी के साथ ही कुआकोंडा इलाके से ही बेड़मा सरपंच शंकर कुंजाम, बारसूर नगर पंचायत के पदाधिकारी अमुल नाग और कर्मा परिवार के करीबी कांग्रेसी राजकुमार तामों के नाम पर चर्चा हो रही थी। लेकिन अब जो खबर आ रही है कि देवती कर्मा के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है।

यह भी देखें : 

वीडियो कॉल पर छात्र से अश्लील हरकत करती थी महिला टीचर…VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल…उसके बाद…

Back to top button
close