Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: गृह विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या… पंखे से लटका मिला शव…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में गृह विभाग के एक कर्मचारी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। उसका शव नवा रायपुर स्थित सरकारी क्वॉर्टर में पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया है।

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में आत्महत्या को लेकर कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने कर्मचारी के परिजनों को सूचना दे दी है।



जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर निवासी दीपक कुमार कौशिक (30) गृह विभाग में सहायक ग्रेड-3 पद पर नियुक्त था और नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर 29 स्थित सरकारी क्वार्टर मेंं अकेले रहता था।

सुबह करीब 11 बजे पुलिस को आसपास के लोगों से उसके आत्महत्या करने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। राखी थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि दीपक की 2 साल पहले ही शादी हुई थी।

Back to top button
close