दंतेवाड़ा उपचुनाव: मां या बेटा किस पर दाव खेलेगी कांग्रेस…पैनल में सिर्फ देवती और छबिन्द्र कर्मा के नाम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को लेकर कल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में मंथन हुआ है। बैठक में पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा और उनके पुत्र छबिन्द्र कर्मा के नाम का पैनल बनाया गया है। इन दोनों में से किसी एक के नाम पर अंतिम मुहर दिल्ली में लगाई जाएगी।
राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में कल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक एआईसीसी छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अरूण उरांव तथा चंदन यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार चर्चा में प्रदेश के पूर्व नेताप्रतिपक्ष स्व. महेन्द्र कर्मा की पत्नी एवं पूर्व विधायक श्रीमती देवती कर्मा और उनके पुत्र छबिन्द्र कर्मा के नाम पर सहमति देते हुए दोनों के नाम का पैनल बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया दोनों के नाम की सूची अपने साथ लेकर दिल्ली जाएंगे। जहां हाईकमान से रायशुमारी करने के बाद दोनों नाम में से एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। तत्पश्चात जल्द से जल्द इसकी घोषणा की जाएगी।
यह भी देखें :
वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट आज से…विराट ब्रिगेड की नजर 120 अंक पर…मिल सकता है इस खिलाड़ी को मौका…