पकौड़ा बेचने वाले का सम्मान गर्व की बात : अनुराग

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव ने कहा कि पकौड़े बेचने वालों की तुलना भीख मांगने वालों से करके कांग्रेस ने उन 28 करोड़ छोटे ठेला व्यापारियों का अपमान किया है, जो कि पकौड़े बेच कर अपना जीवकोपार्जन करते हुए कई लोगों को रोजगार मुहैया कराते हैं। उन्होंने कहा कि पकौड़े बेचने वाले का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है।
गौरतलब है कि आज भाजपा प्रदेशमंत्री अनुराग सिंहदेव के नेतृत्व में भाजयुमो अम्बिकापुर नगर अध्यक्ष विकास वर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के द्वारा सभी पकौड़े बेचने वालों की तुलना भीख मांगने वालों से करने के बयान के विरोध में स्थानीय हाईस्कूल के सामने पकौड़ा बेच कर जीवकोपार्जन करने वाले पुरुषोत्तम लाल यादव का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया।
पिछले 30 सालों से पकौड़ा बेच कर अपने और परिवार के साथ संयुक्त परिवार का जीवनयापन चलाने वाले पुरुषोत्तम यादव काफी आक्रोशित दिखे। उन्होंने अपने रोजगार की तुलना भिक्षाटन से करने पर कड़ी अपत्ति की। इस अवसर पर युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पार्षद रिंकू वर्मा के नेतृत्व में युवा मोर्चा के लप्पू कश्यप, संजीव वर्मा ,मार्कण्डेय तिवारी,रवि सोनी,अभिमन्यु श्रीवास्तव, जतिन परमार,संजीव वर्मा,गप्पू सिंह,विनोद सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।