बैंकों में आया 20 रुपये का नया नोट…जानें क्या हुए बदलाव…

कानपुर। भारतीय रिजर्व बैंक ने 20 रुपये का नया नोट बैंक शाखाओं में भेजना शुरू कर दिया है। सोमवार से प्रमुख बैंक शाखाओं में नए नोटों का वितरण होने लगा। अभी 250-300 बैंक शाखाओं में ही यह करेंसी उपलब्ध है। बुधवार को कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइंस शाखा में खाताधारकों को नई करेंसी मिली तो नोट का धानी रंग देखकर उनके चेहरे खिल उठे।
रिजर्व बैंक में 20 के नोट की पहली खेप में 200 करोड़ रुपये की ही करेंसी आई है। इस वजह से शाखाओं में इसकी उपलब्धता सीमित है। नए नोट से परिचय करवाने के लिए एक खाताधारकों को शौकिया तौर पर पांच से 10 नोट ही दिए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नए नोट का रूप रंग देख सकें। रिजर्व बैंक के सूत्र बताते हैं कि 20 के नोटों की छपाई चल रही है।
हर 10-15 दिन में इसकी खेप आती जाएगी। उसी हिसाब से बैंक शाखाओं में इसका वितरण होता रहेगा। इस नोट में महात्मा गांधी की फोटो बरकरार है। बाकी बहुत कुछ बदला है। हल्का पीला और हरापन लिए इस नोट के एक तरफ विश्व धरोहर एलोरा की गुफाओं की तस्वीर इसकी खासियत है।
आखिरी करेंसी भी बदली
आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद ये सातवीं नई करेंसी है। अब तक 10, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जा चुके हैं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च, 2016 तक देश में 20 रुपये के 492 करोड़ नोट चलन में थे। मार्च 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1000 करोड़ हो गई। तब देश के कुल नोटों में 20 रुपये के नोट 9.8 फीसदी थे।
यह भी देखें :