वायरल

जन्म के बाद बच्चे की हुई मौत… शव को भगवान शंकर का अवतार समझ गांव वाले करने लगे पूजा…

फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव (Kheshan Village) की एक महिला ने अस्पताल में अद्भुत बच्चे को जन्म (Wonderful Baby Birth) दिया है. जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई, लेकिन नवजात बच्चे की शरीर की बनावट अलौकिक होने के कारण लोगों ने उसे भगवान शंकर का अवतार बताया.

नवजात शिशु के शव को जब परिजन घर लेकर पहुंचे तो आस-पास के क्षेत्रों में भगवान शंकर (Lord Shankar) के अवतार की चर्चा जोर-शोर से होने लगी. उसे देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा होने लगी. खासकर महिलाओं की भीड़ अधिक देखी जा रही थी. जितनी मुंह उतनी बात हो रही थी. लोग पूजा-पाठ कर रुपया-पैसा चढ़ावा चढ़ाने लगे.

परिजनों ने बताया कि बच्चे की शरीर की बनावट बेहद अलौकिक थी. उसके दांत भी हैं और सिर पर बाल जटा की तरह बंधे हुए थे. इस लिए लोग उसकी पूजा-पाठ कर चढ़ावा चढ़ा रहें है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का सही विकास न होने के कारण ऐसा होता है. इस तरह के बच्चे ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रहते हैं. ज्यादातर बच्चों की जन्म के पश्चात ही मृत्य हो जाती है.

परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया
जानकारी के मुताबिक, मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गांव का है. रविवार को संतोष रैदास की पत्नी को जब प्रशव पीड़ा हुई तो परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. अस्पताल में महिला ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की शरीर की अलौकिक बनावट देख सभी हैरान रह गए. जन्म के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. नवजात शिशु के शव को जब परिजन घर लेकर पहुंचे तो आसपास के क्षेत्रों में भगवान शंकर के अवतार की चर्चा जोर-शोर से होने लगी.

लोग पूजा-पाठ कर रुपया-पैसा चढ़ावा चढ़ाने लगे. मामले की भनक पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंची और परिजनों से बच्चे के शव का अंतिम संस्कार करने को कहा. जिसके बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

Back to top button
close