छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: दोस्तों के साथ खारून नदी में नहाने गया छात्र बहा…गोताखोर कर रहे खोजबीन…

रायपुर। खारून नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए स्कूली छात्र तेज बहाव में बह गया। गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार चंदनडीह स्थित खारून नदी में दोस्तों के साथ नहाने गए कृष्णा विश्वकर्मा (13 वर्ष) नदी के तेज बहाव में आ जाने के चलते लापता हो गया है।





WP-GROUP

घटना की सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से बालक की खोजबीन में लगी हुई है।

यह भी देखें : 

अजीत जोगी पर CM भूपेश बघेल का तंज…जाति प्रमाण पत्र गलत है तो कानून अपना काम करेगी ही…सब कुछ बीजेपी का ही किया धरा…कांग्रेस ने तो उन्हें…

Back to top button
close