Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING छत्तीसगढ़ : कटघोरा में कर्फ्यू जैसे हालात…पूरा शहर हुआ लॉकडाउन…अतिआवश्यक सेवाओं सहित पेट्रोल पंप और मेडिकल संस्थाएं भी बंद…

कटघोरा (कोरबा)। कटघोरा में कल रात पुराने बस्ती इलाके में ही कोरोना से संक्रमित एक दूसरे मरीज संजीवनी 108 एम्बुलेंस से पुलिस सुरक्षा के बीच रात्रि 2.00 बजे राजधानी रायपुर के एम्स रवाना कर दिया गया।

साथ ही उसके परिवार को कोरबा के रशियन हॉस्टल में क्वारंटाइम किया। इधर पांच दिन के भीतर ही शहर में कोरोना संक्रमण का लगातार दूसरा मामला सामने आने के बाद कटघोरा शहर को कम्प्लीट लॉकडाउन कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर अब पूर्ण कफ्र्यूू की स्थिति बन गई है। पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। मुख्यमार्ग के साथ गली, मोहल्लों और चौक-चौराहों पर खास निगरानी रखी जा रही है।

शहर के किराना, फल, सब्जी, डेयरी संचालक जिन्हें दुकाने खोलने की अनुमति थी उस निर्णय को भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इनमे पेट्रोल पंप और मेडिकल संस्थान भी शामिल हैं।

Back to top button