वायरल

गधो का लगा मेला…खरीदार हुए कम…लेकिन गधी को खरीदने लगाई सबसे ऊंची कीमत…

उज्जैन। हर साल की तरह इस बार भी परंपारगत रूप से कार्तिक मेला ग्राउंड के नजदीक लगने वाले गधों का मेला देवउठनी ग्यारस से शुरू हो गया है। मेले में 500 से अधिक गधे व घोड़े आए हैं।

इसमें एक खच्चर और गधों की कीमत 10 हजार रूपए से लेकर 15 हजार और इससे अधिक लगाई गई है। मेले में अधिकांश गधों के सौदे हो चुके हैं, मेला समाप्त होने के साथ ही पशुओं को मेले से ले जाया जाएगा। लेकिन आधुनिक जमाने में अब गधे के खरीददार कम हुए हैं।



माल ढ़ोने के काम में आने वाले गधों और खच्चरों की उज्जैन के मेले में आवक कम हुई है, वहीं उनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। मेले में औसत पांच हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के गधे उपलब्ध हैं।


WP-GROUP

व्यापारियों के अनुसार मेले में सबसे महंगी गधी रोशनी आई थी। जिसकी कीमत 40 हजार रुपए मांगी जा रही थी । एक दिन पूर्व इससे भी अधिक कीमत मांगी जा रही है। रोशनी को चिंतामण ग्राम चांदपुर के अशोक प्रजापत मेले में लेकर आए थे। उनके अनुसार रोशनी को खरीदने के लिए 15 हजार 500 रुपए तक लग चुके हैं।

यह भी देखें : 

मुख्य सचिव की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा…राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने…एक्सप्रेस वे को दरूस्त कर शुरू करने दिया निर्देश…

Back to top button
close