क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नदी में नहाने गया बालक बहा… दो दिनों बाद मिली लाश

कवर्धा। जिले केपान्डातराई थाने के ग्राम मड़मड़ा में नदी में नहाने गए एक 10 साल का बच्चा बह गया था। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने पांडातराई थाने में बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इसके बाद पुलिस के द्वारा बच्चे को खोजने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाई गई थी। पुलिस के अथक प्रयासों के बाद भी बच्चे को नहीं ढूंढा जा सका था। बच्चे का शव दो दिन बाद कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बनिया कुबा में बने एनीकट में मिली है।



शव देखे जाने की सूचना पास ग्रामीणों ने कुंडा थाने में दी। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा कुबा स्थित पहुंचकर शव को बाहर निकाला गया और पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पंडरिया भेज दिया गया ।

घटना बुधवार पांडातराई थाना के मडमडा गांव का है. जहां एक 10 वर्षीय बच्चे अपनी मां से नदी में नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके कुछ घंटे बाद एक युवती ने नदी किनारे बच्चे का कपड़ा देखी. युवती ने आसपास देखा तो कोई नहीं दिखा. 
WP-GROUP

जिसके बाद युवती ने कपड़े को पहचान बच्चे के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन नदी के आसपास बच्चे की तलाश करने लगे, लेकिन बच्चा नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों के मामले की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी देखें : 

रायपुर : स्कूल आते-जाते लडक़ी से करता था अश्लील हरकत… विरोध करने पर देता था धमकी…मामला दर्ज…

Back to top button