
रायपुर: राजधानी रायपुर के डीडीनगर इलाके में पति ने हत्या करने के नियत से पत्नी के पेट में चाकू मारकर प्राण घातक चोट पहुंचाया। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बजरंगपारा दुर्गा मंदिर के पास आजाद चौक निवासी शिवानी विश्वकर्मा 20 वर्ष ने डीडीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थिया की बहन रिन्की देवांगन मनीष गोस्वामी से प्रेम विवाह की है। विवाह के पश्चात वह अपने परिवार के साथ श्रीराम चौक चंगोराभाठा में रहती है।
12 दिसंबर को प्रार्थिया एक विवाह कार्यक्रम में गई थी इसी दौरान उसकी बहन रिंकी देवांगन की लडक़ी विनी ने मोबाइल पर कॉल करके जानकारी दी की पैसे को लेकर विवाद होने पर उसके पापा मनीष गोस्वामी ने देररात उसकी मम्मी (रिन्की देवांगन) की हत्या करने के नियत से पेट में 3 -4 बार चाकू मार दिया,इससे पेट की अतड़ी बाहर आ गई है।
पड़ोस की महिला की मदद से उसे घायल अवस्था में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। मामले की जानकारी मिलने पर पीडि़ता अस्पताल जाकर देखा तब उसकी बहन का वहां इलाज चल रहा था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।