छत्तीसगढ़

छग विस : मलेरिया से तीन साल में हुई 128 मौतें

रायपुर। पिछले तीन वषों में मलेरिया से प्रदेश में 128 लोगों की मृत्यु हुई है। यह जानकारी लोक स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के लिखित प्रश्रों के लिखित जवाब में दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह मौतें वर्ष 2015-16 से लेकर 2017-18 वर्ष के दरम्यान हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उक्त तीन वर्षों में मलेरिया उन्मूलन हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रमश: 1536.83 लाख, 663.05 लाख, 488.20 तथा राज्य बजट क्रमश: 3650.60 लाख, 3900.03 लाख एवं 3962.10 लाख का बजट प्रावधानित था।

Back to top button
close