Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
विधानसभा: किसानों के मुद्दे पर हमकर हंगामा…कार्रवाई 18 जुलाई तक स्थगित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आज तीसरे दिन सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर आज विधानसभा में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा करते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर लिया।
इसके बाद विधानसभा की कार्रवाई 18 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किसानों के कर्जमाफी का मुद्दा उठाते हुए चर्चा कराए जाने की मांग की।
इसके बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कर्जमाफी के मुद्दे पर पहले भाजपा के सदस्यों ने फिर जनता कांग्रेस और बसपा सदस्यों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी, इससे सदन की कार्यवाही बाधित हुई। फलस्वरूप सदन की कार्रवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
यह भी देखें :