
रायपुर। अंतागढ़ टेप मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 5 सितंबर को होगी।विदित हो कि अंतागढ़ टेप प्रकरण में एसआईटी द्वारा अभ्यर्थियों का वॉयस सैंपल को लेकर जिला सत्र न्यायालय में याचिका लगाई है। इस याचिका पर आज सुनवाई होनी थी।
जानकारी के अनुसार इस मामले में अभियुक्त बनाए गए अजीत जोगी, मंतूराम पवार एवं डॉ. पुनीत गुप्ता ने अपने-अपने वकीलों को कोर्ट भेजा था, वहीं एसआईटी के अधिकारियों ने भी अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन किसी कारणवश इस मामले में आज सुनवाई नहीं हो सकी। सुनवाई की अगली तारीख 5 सितंबर निर्धारित की गई है।
यह भी देखें :