छत्तीसगढ़स्लाइडर

रावणभाटा नए बस स्टैंड का बुरा हाल…बारिश ने खेल दी पोल…पानी निकासी का रास्ता ही नहीं बनाया…

रायपुर। राजधानी रायपुर के रावणभाटा में बन रहे नए बस स्टैंड की बारिश ने पोल खेल दी है। बारिश का पानी भरने से बस स्टैंड तालाब में तब्दील हो गया है। यहां पानी निकासी के लिए रास्ता नहीं बनाया गया है। नालियां नहीं होने से पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है। निर्माणाधीन बस स्टैंड का बुरा हाल हो गया है।





WP-GROUP

राजधानी में अभी तक ठीक से बारिश भी नहीं हुई है और बस स्टैंड का बुरा हाल हो गया है। राजधानी में पिछले दो दिनों में कुछ घंटे ही बारिश हुई है। बारिश का पानी निकासी नहीं होने से नये बस स्टैंड तालाब बन गया है। चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। सामने से गुजरने वाली नालियां पूरी तरह से जाम होने की वजह से ओवरफ्लो हो कर पानी बह रहा है।

यह भी देखें : 

दंतेवाड़ा उपचुनाव: निर्वाचन आयोग ने लगाया एक्जिट पोल पर प्रतिबंध…विज्ञापन के लिए लेनी होगी यहां से अनुमति…

Back to top button