देश -विदेशस्लाइडर

शराब पी रहे दबंगों को टोकना पड़ा भारी… रेलवे स्टेशन पर GRP सिपाहियों की बेल्ट से पिटाई…

उत्तर प्रदेश के बरेली सेंथल रेलवे स्टेशन पर दबंगों ने दो जीआरपी सिपाहियों की बेल्ट से पिटाई कर दी. सिपाहियों की ट्रेन में शराब पी रहे कुछ लड़कों से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने स्टेशन पर अपने साथियों को बुलाकर सिपाहियों से गाली-गलौज की और उन्हें पीटा.

वहीं, मौके पर मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, पुलिस ने सिपाहियों की तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. छानबीन शुरू कर दी गई है.

मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल रेलवे स्टेशन का है. पीलीभीत से बरेली जा रही ट्रेन में दो जीआरपी सिपाही भी थे. आरोप है कि ट्रेन में कुछ दबंग लड़के शराब पी रहे थे, जीआरपी सिपाहियों ने पब्लिक प्लेस में शराब पीने से रोका तो दबंग लड़के पर गाली-गलौज पर उतर आए.

फिर अपने साथियों को बुलाकर सिपाहियों को बेल्ट से पीटा. गाड़ी के रुकने पर सिपाहियों ने दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीओ रेलवे इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

रेलवे सीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा

घटना की जानकारी जब रेलवे सीओ को सिपाहियों ने दी तो रेलवे सीओ सैयद असगर अली स्टेशन पहुंचे. घटना का मुआयना किया. सीओ रेलवे ने बताया कि बरेली के निवासी रामसेवक और कमरजीत को नामदर्ज कर कुछ अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छानबीन शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिले में दबंगों का बोल-बाला
बता दें, बीते दिन जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के तैयतपुर गांव में दबंगों ने एक सेना के जवान पर तमंचा तान दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

पीड़ित की मां के मुताबिक, वह अपने बेटे जो कि आर्मी में तैनात हैं, उससे ग्राम समाज की जमीन पर भागवत कथा कराने के लिए साफ सफाई करा रही थीं. आरोप है कि गांव का एक दबंग अपने साथियों के साथ आया और गाली-गलौज करने लगा. विरोध पर तमंचा तानकर अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471