सियासतस्लाइडर

जोगी के जाति मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा…भाजपा सरकार के समय जो हाई पावर कमेटी ने अपना प्रतिवेदन दिया था वही स्वीकार किया गया है

रायपुर। अजीत के जाति मामले में हाईपावर कमेटी कि रिपोर्ट आने के बाद से प्रदेश में राजनीति गरमा गई हैं। जिसमे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जोगी की जाति मामले को लेकर कहा कि भाजपा सरकार के समय जो हाई पावर कमेटी ने अपना प्रतिवेदन दिया था लगभग वही प्रतिवेदन अब स्वीकार किया गया है।





WP-GROUP

अब उनकी जाति को लेकर आगे की स्थिति तो सरकार और न्यायालय ही तय कर पाएगी आदिवासी समाज के होने के चलते ही नया राज्य बनने के बाद उनके पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा किया उनकी पार्टी ने आदिवासी नेतृत्व को ही बागडोर सौपने का मैसेज उस समय दिया था।

यह भी देखें : 

अजीत जोगी के जाति मामले पर कांग्रेस का पलटवार…सरकार पर जाति मामले में लगाये गये आरोप निराधार एवं तथ्यहीन-शैलेष नितिन त्रिवेदी

Back to top button
close