
रायपुर। भूपेश सरकार ने अपने कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है। कैबिनेट की बैठक शाम पांच बजे रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में सूखे के हालात, 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले कुपोषण मुक्त
अभियान, विधानसभा का विशेष सत्र के साथ-साथ प्रदेश में कई अहम मसलों पर बैठक में चर्चा संभव है। कहा जा रहा है कि इस अहम बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। कैबिनेट में प्रदेश में बारिश और खरीफ की फसलों की स्थिति की समीक्षा की जा सकती है। साथ ही प्रदेश की अल्पवर्षा से प्रभावित 47 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने को लेकर भी निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
कहा जा रहा है कि इस अहम बैठक में लेमरू एलीफेंट रिजर्व का एरिया बढ़ाने, 72 फीसदी आरक्षण और नए जिले के गठन को लेकर दावा आपत्ति मंगाए जाने का अनुमोदन संभव है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को दो प्रमुख घोषणाएं की थीं। कुछ नई योजनाओं को प्रारंभ करने को लेकर भी अनुमोदन मिलने की संभावना है।
साथ ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को प्रस्तावित विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश में इस साल होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी विचार विमर्श किया जा सकता है।
मालूम हो कि 15 अगस्तर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में अनुसूचित जाति को 13 फीसदी तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की थी।
नक्सलवाद पर हुई थी चर्चा
बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत नक्सल प्रभावित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी शामिल हुए।
बैठक में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए और नक्सवलाद के खिलाफ राज्य सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा की। कहा जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।
यह भी देखें :