प्रधानमंत्री मोदी दावोस के लिए हुए रवाना

नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस के लिए रवाना हो गए हैं। स्विट्जरलैंड के दावोस में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक यह सम्मेलन होने जा रहा है। यह पहली बार होगा, जब कोई भारतीय प्रधानंत्री इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दावोस में पीएम मोदी डब्ल्यूइएफ के कार्यक्रम में शामिल होंगे और उद्घाटन भाषण देंगे। इस मंच पर पीएम मोदी पूरे विश्व के सामने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात करेंगे। बता दें कि आज शाम छह बजे पीएम मोदी दावोस पहुंच जाएंगे। दावोस यात्रा से पहले उन्होंने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भविष्य में भारत के संबंधों पर अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। मंगलवार को पीएम मोदी के योग मंत्र और भारतीय व्यंजनों के साथ दावोस सम्मेलन की शुरुआत होगी। दुनिया भर के निवेशकों के बीच भारत की ब्रांडिंग करने के लिए पीएम मोदी के साथ छह केंद्रीय मंत्रियों का दल भी होगा। भारतीय उद्योग जगत का भी एक बड़ा दल हिस्सा लेगा, जो भारत की निवेश की अनुकूल छवि को पेश करेगा।