पद्मावत: राजस्थान-MP सरकार की SC में याचिका » द खबरीलाल                  
देश -विदेश मनोरंजन

पद्मावत: राजस्थान-MP सरकार की SC में याचिका

नई दिल्‍ली. संजय लीला भंसाली की फिल्‍म पद्मावत पर कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए करणी सेना का विरोध जारी है. 25 जनवरी को देशभर में भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज़ होना है. करणी सेना समेत कई संगठनों ने फिल्म के बहिष्कार का एलान कर रखा है. नतीजतन देश भर में करणी सेना और दूसरे संगठनों के बेकाबू लोग हिंसा पर उतर आए हैं.
अब खबरें आ रही हैं कि पद्मावत को बैन करने को लेकर अब राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस मामले पर 23 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगी सुनवाई. इन राज्यों ने एक SC में एक संशोधन याचिका दायर की है. इस मामले में हरिष साल्वे वायाकॉम की सुनवाई के लिए मौजूद थे.