छत्तीसगढ़स्लाइडर

बाइक सवार पिता-पुत्री को कार ने मारी ठोकर…मौके पर ही दोनों की मौत…परीक्षा देने जा रही रही थी युवती…

कोरिया। बाइक सवार पिता-पुत्री को सोमवार की सुबह एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पिता अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने ले जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

घटना कोरिया के चरचा थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि चरचा कालरी वार्ड नम्बर 7 निवासी राजेंद्र शर्मा अपनी बेटी आंचल शर्मा को परीक्षा दिलाने आज सुबह बाइक से मनेन्द्रगढ़ ले जा रहे थे।



उसी दौरान विपरित दिशा ने आ रही एक तेज रफ्तार कान ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पिता और बेटी बाइक से दूर फेंका गए और कार भी पलट गई।

राजेन्द्र और आंचल को गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि राजेन्द्र ने हेलमेट पहना था लेकिन ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट टूट गया।


WP-GROUP

हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं घटना के बाद कार सवार फरार हो गए।हादसे की खबर लगते ही शर्मा परिवार में मातम पसर गया। आंचल की मां और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी देखें : 

वेस्टइंडीज पर भारत की शानदार जीत…318 रनों से दी करारी मात…रहाणे के बाद चला मुबराह का जादू…कोहली ने कहा…

Back to top button
close