
रायपुर। प्रदेश की एक और बेटी ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है। इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी अंजली पटेल ने देश नहीं विदेश में अपने खेल का परचम लहराया है। उन्होंने यूएसए कैलिफोर्निया में कैटलीना चैनल पार कर नया एशियन रिकार्ड बनाया है।
प्रदेश की पैरा तैराक अंजनी पटेल ने यूएसए कैलिफोर्निया में हमारे देश के पैरा तैराकी (रिले) टीम ने कैटलीना चैनल पार कर एशियन रिकॉर्ड बनाया है। इस उपलब्धि पर टीम के सभी खिलाड़ी और कोच को प्रदेशवासियों ने बधाई दी है।
अंजली पटेल ने छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर रौशन किया है। अंजली की इस उपलब्धि पर देश के साथ प्रदेशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही कहा है कि प्रदेश की इस बेटी पर हमें गर्व है।
यह भी देखें :
भाजपा संगठन चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय बैठक आज…रमन, उसेंडी, कौशिक सहित कई दिग्गज रहेंगे मौजूद…