छत्तीसगढ़स्लाइडर

तालाब में नहाते समय दो बच्चे गहरे पानी में चले गए…डूबने से दोनों की मौत…

दुर्ग। शहर में रविवार की दोपहर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पोटिया के माता तालाब में दोनों बच्चे नहाने उतरे थे और वे गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।



मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी आर्यन पारखे और केलाबाड़ी के अभिषेक यादव तालाब के घाट पर साइकिल रखकर नहाने उतरे थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।


WP-GROUP

बताया गया कि पोटिया के माता तालाब के घाट में रविवार दोपहर दो बच्चों की साइकिल, जूते और कपड़े देखकर वहां रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बहुत देर तक जब बच्चों की आहट नहीं मिली तो पद्मनाभपुर चौकी से पहुंचे जवानों ने गोताखोर बुलवाए। गोताखोरों ने लगभग आधे घंटे तक डुबकी लगाने के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला। तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : 24 घंटे के अंदर रायपुर-धमतरी रोड पर दूसरा बड़ा हादसा… बाइक सवार को बचाते पलट गई यात्रियों से भरी बस…6 घायल…रायपुर से रवाना होने के सवा घंटे बाद ही हुई दुर्घटना…

Back to top button
close