
दुर्ग। शहर में रविवार की दोपहर तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। पोटिया के माता तालाब में दोनों बच्चे नहाने उतरे थे और वे गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी आर्यन पारखे और केलाबाड़ी के अभिषेक यादव तालाब के घाट पर साइकिल रखकर नहाने उतरे थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि पोटिया के माता तालाब के घाट में रविवार दोपहर दो बच्चों की साइकिल, जूते और कपड़े देखकर वहां रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
बहुत देर तक जब बच्चों की आहट नहीं मिली तो पद्मनाभपुर चौकी से पहुंचे जवानों ने गोताखोर बुलवाए। गोताखोरों ने लगभग आधे घंटे तक डुबकी लगाने के बाद बच्चों को पानी से बाहर निकाला। तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी।
यह भी देखें :