
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। केन्द्रीय चुनाव आयोग से जारी उपचुनाव कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव का गजट नोटिफिकेशन 28 अगस्त को जारी हो जाएगा। वहीं 4 सितंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होगा, 5 सितंबर को नामांकनों की छंटनी होगी और नाम वापसी के लिए 7 सितंबर अंतिम तिथि होगा। इसके बाद 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को मतगणना होगी।
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राज्य के दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी है लेकिन इसमें चित्रकोट विधानसभा का उल्लेख नहीं किया गया है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा केरला, त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश के लिए भी उपचुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम में उपचुनाव छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरला के पाला, त्रिपुरा बधरघाट और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक साथ आयोजित की जाएगी। उपचुनाव के लिए अधिसूचना इसी महीने की 28 तारीख को जारी हो जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर होगी, जबकि 5 तारीख को नामांकन की स्कूटनी होगी, जबकि 7 सितंबर तक नामांकन वापस प्रत्याशी अपना ले सकेंगे।
दंतेवाड़ा उपचुनाव का कार्यक्रम…
23 सितंबर को मतदान।
27 सितम्बर को मतगणना।
5 सितम्बर को स्कूटनी।
7 सितम्बर तक नाम वापसी ।
नामांकन 4 सितंबर तक।
अधिसूचना 28 अगस्त को जारी हो जाएगा।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : बीएसपी में फिर हादसा… करेंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत…