छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा उपचुनाव का ऐलान…दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को मतदान…27 को मतगणना…नामांकन 4 तक…रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का

ऐलान हो गया है। दंतेवाड़ा विधानसभा में 23 सितंबर को मतदान होगा। मतगणना 27 सितंबर को होगी। प्रत्याशी 4 सितंबर तक नामांकन भर सकते हैं। 5 सितंबर को स्कूटनी और 7 सितंबर तक नाम वापसी के लिए समय तय की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ केरला, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है।





WP-GROUP

उपचुनाव छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरला के पाला, त्रिपुरा बधरघाट और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक साथ आयोजित की जाएगी। उपचुनाव के लिए अधिसूचना इसी महीने की 28 तारीख को जारी हो जाएगा। नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर होगी, जबकि 5 तारीख को नामांकन की स्कूटनी होगी, जबकि 7 सितंबर तक नामांकन वापस प्रत्याशी अपना ले सकेंगे।
दंतेवाड़ा उपचुनाव का कार्यक्रम…
23 सितंबर को मतदान।
27 सितम्बर को मतगणना।
5 सितम्बर को स्कूटनी।
7 सितम्बर तक नाम वापसी ।
नामांकन 4 सितंबर तक।
अधिसूचना 28 अगस्त को जारी हो जाएगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बीएसपी में फिर हादसा… करेंट की चपेट में आने से श्रमिक की मौत…

Back to top button