Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

सालों बाद CM बघेल की अपने मित्र से हुई भेंट-मुलाकात : कहा,”रुम लाल” कभी मेरे रूम पार्टनर भी थे…

रायपुर। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत अभनपुर विधानसभ क्षेत्र के ग्राम तामासिवनी में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनप्रतिनिधियों ने पारंपरिक खुमरी पहनाकर एवं कृषक हल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं छत्तीसगढ़ के राज्यगीत “अरपा पैरी के धार” के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

इतने सालों बाद हुई मित्र से मुलाकात

भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तामसिवनी को बहुत समय से जान रहा हूं। आज 43 साल बाद मैं अपने मित्र से भेंट कर रहा हूं, उन्होंने अपने मित्र का नाम “रुम लाल साहू” बताते हुए कहा कि वे मेरे “रूम पार्टनर” भी थे, आज वो गरियाबंद में प्रिंसिपल के पद पर हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने रुम लाल को अपने पास बुलवाया और गले लगाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य शासन की योजनाओं का जमीनीस्तर पर क्रियान्वयन जानने के लिए मैं यहां पर आया हूं।

Back to top button