हमें प्रताड़ित किया जा रहा है: केजरीवाल » द खबरीलाल                  
देश -विदेश सियासत

हमें प्रताड़ित किया जा रहा है: केजरीवाल

20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर बोले दिल्ली के सीएम

नजफगढ़। आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की योग्यता रद्द होने के बाद पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयोग की सिफारिश पर अपनी मुहर लगा दी, जिसमें आयोग ने आप के 20 विधायकों को लाभ का पद मामले में दोषी मानकर योग्यता रद्द किए जाने की सिफारिश की थी। फैसले पर बोलते हुए नजफगढ़ में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लगातार उन्हें और उनकी पार्टी को प्रताड़ित किया जा रहा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उनके विधायकों पर झूठे मामले दर्ज किए गए, गिरफ्तार किया गया, यहां तक कि उनके दफ्तर पर सीबीआई की रेड भी करवाई गई और दिन भर की उस रेड में उन्हें मफलर के अलावा कुछ नहीं मिला। हर क़दम पर ऊपर वाला आम आदमी पार्टी के साथ है, नहीं तो हमारी औकात ही क्या थी। बस सच्चाई का मार्ग मत छोड़ना।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं हमेशा से मानता था कि ब्रह्मांड में कोई शक्ति है और अगर आप सच्चे हैं तो ऊपर वाला आपकी मदद करता है,
राष्ट्रपति की मुहर के बाद दिल्ली विधानसभा में विधायकों की संख्या 70 से घटकर 50 हो गई है। आम आदमी पार्टी इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देगी और वहां से राहत नहीं मिली तो केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।