
सुकमा। भारतीय स्टेट बैंक के तत्कालीन फील्ड अफसर के खिलाफ लाखों रुपए की ठगी की शिकायत 5 और ऋण धारकों ने की।
अब तक लोन लेने वाले कुल 82 ग्राहक तत्कालीन फील्ड अफसर विश्वजीत सिसोदिया के खिलाफ धोखाधड़ी की लिखित शिकायत एसबीआई के स्थानीय शाखा प्रबंधक से कर चुके हैं।
मामले का खुलासा होने के बाद से बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे थे। इसके बाद लगभग हर रोज 4 से 5 ऋणी ठगी की लिखित शिकायत बैंक मैनेजर से कर रहे हैं। (एजेंसी)
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर… 2 जवान भी घायल… मौके से शव समेत विस्फोटकों का जखीरा बरामद…