
रायपुर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में युवतियों से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। एक घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी की है।
यहां संचालित एक जीम में जाने वाली गभरापारा निवासी एक 18 वर्षीय युवती का रूपेश वर्मा नामक युवक घर से जीम तक आते-जाते पीछा कर अश्लील हरकत करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 354 घ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं दूसरी घटना खमतराई थाना क्षेत्र के सांई विहार काम्पलेक्स गुढिय़ारी रोड खमतराई की है।
यहां कल रात 8.30 बजे आरोपी यासिन खान 19 वर्ष निवासी भनपुरी खमतराई ने मोहल्ले में ही रहने वाली 17 वर्षीय युवती का उसी के घर के सामने बेईज्जत करने की नियत से उसका हाथ-बाह पकड़ लिया। पुलिस ने प्रार्थियां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ 8 पास्को एक्ट भादवि 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के निधन पर जताया शोक